लोकतंत्र, मीडिया और ब्यूरोक्रेसी पर घात! कांग्रेस ने वीडियो के जरिए मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से मोहब्बत की दुकान नाम से एक कार्टून वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी एक रथ चलाते हुए दिख रहे हैं, जिसके उपर लोकतंत्र, मीडिया और ब्यूरोक्रेसी को अपने रथ पर समेट कर पीएम ले जा रहे हैं।
कांग्रेस ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से मोहब्बत की दुकान नाम से एक कार्टून वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी एक रथ चलाते हुए दिख रहे हैं, जिसके उपर लोकतंत्र, मीडिया और ब्यूरोक्रेसी को अपने रथ पर समेट कर पीएम ले जा रहे हैं। वहीं हिंदू मुस्लिम में नफरत भरने की बात भी दिखाई गई है। इसके बाद राहुल गांधी आते हैं और सभी को साथ में चलने की नसीहत देते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia