वीडियो: अमेरिका ने भारत को दिया बड़ा झटका, ट्रंप के इस फैसले से होगा हजारों करोड़ का नुकसान

जीएसपी सूची में शामिल देशों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका उनके हजारों उत्पदों पर कोई कर नहीं लगता। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अमेरिका का कहना है कि भारत के पांबदियों की वजह से उसे व्यापारिक नुकसान हो रहा है। ऐसे में इसे खत्म करना जरूरी था।

user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले से भारत को हजारों करोड़ का नुकसान होने वाला है। ट्रंप ने भारत का नाम सामान्य कर-मुक्त प्रवधानों (जीएसपी) की सूची से बाहर कर दिया है। इस प्रावधान के तहत भारत से निर्यात किए जाने वाले हजारों उत्पादों पर अमेरिका कर नहीं लेता है। इन उत्पदों पर कर में पूरी छूट मिलती है।

बता दें कि जीएसपी सूची में शामिल देशों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका उनके हजारों उत्पदों पर कोई कर नहीं लगता। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अमेरिका का कहना है कि भारत के पांबदियों की वजह से उसे व्यापारिक नुकसान हो रहा है। ऐसे में इसे खत्म करना जरूरी था।

इस कानून के खत्म होने के बाद भारत को 40 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia