नवजीवन बुलेटिन: आतंकवाद पर अमेरिका की पाक को चेतावनी और यूपी में BJP सभासद की गोली मारकर हत्या, 4 खबरें

अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि उसे तालिबान और लश्कर जैसे आतंकी संगठनों को अपना समर्थन देना बंद करना होगा और देवबंद में अज्ञात बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी। 4 बड़ी खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

आतंकवाद पर अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि उसे तालिबान और लश्कर जैसे आतंकी संगठनों को अपना समर्थन देना बंद करना होगा। अमेरिका की टॉप सीनेटर मेगी हसन ने कहा, "अफगानिस्तान में स्थिरता बनाए रखने में पाकिस्तान को अहम भूमिका निभानी है। आतंकवाद रोकना और वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी काम करना है।"

देवबंद में शनिवार की सुबह अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा BJP के सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि सभासद मौला कष्ट वाला स्थित अपने घर से त्रिवेणी शुगर मिल में ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में रंखंडी फाटक के पास कुछ बंदूक धारी बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। सिर पर गोली लगने से बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई।

यूपी के संतकबीर नगर में एक नदी के नाव में डूब जाने के बाद उसमें सवार 12 से ज्यादा लोग लापता हो गए। घटना शनिवार सुबह कि है जब उफनती लहरों के बीच से होती हुई नाव खेत की तरफ जा रही थी। जानकारी के मुताबिक तेज लहरों में फंसकर नाव अचानक अनियंत्रित हो गई और नदी में डूब गई। घटना में 12 से ज्यादा किसानों के लापता होने की खबर है। लापता लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं। सभी लोग नाव में सवार होकर खेत की तरफ जा रहे थे।

पुणे के एमसीए स्टेडियम में South Africa और India के बीच तीसरे दिन के मैच में प्रोटियाज टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में मोहम्मद शमी ने 2, उमेश यादव ने 3 जबकि अश्विन ने एक विकेट लिया। शुक्रवार को कप्तान कोहली के दोहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 601 पर पारी घोषित कर दी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia