नवजीवन बुलेटिन: पाक के सीज फायर उल्लंघन में एक भारतीय सूबेदार शहीद और दिल्ली में फिर लगी आग, बचाए गए 40 लोग

भारतीय सेना ने आर्टिलरी और मोर्टार से पाकिस्तान के सीज फायर उल्लंघन का जवाब देते हुए पाकिस्तान की कई चौकियों को ध्वस्त कर दिया। पाक की तरफ से की गई फायरिंग में भारतीय सेना के एक सूबेदार ने अपनी जान गंवा दी है। 4 खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीज फायर के उल्लंघन पर कार्रवाई की है। भारतीय सेना ने आर्टिलरी और मोर्टार से इसका जवाब देते हुए पकिस्तान की कई चौकियों को ध्वस्त कर दिया था। पाक की तरफ से की गई फायरिंग में भारतीय सेना के एक सूबेदार ने अपनी जान गंवा दी है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एनआरसी और डिटेंशन सेंटर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आरएसएस का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है।” दरअसल दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि देश में कोई भी डिटेशन सेंटर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ लोग डिटेंशन सेंटर को लेकर देश में झूठ फैला रहे हैं। रैली के बाद डिटेंशन सेंटर को लेकर पीएम मोदी पर झूठ बोलने के आरोप लगे थे। गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में खुद असम में बने डिटेंशन सेंटर को लेक जानकारी दी थी। राहुल गांधी ने इसी मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है और उन्होंने नरेंद्र मोदी को आरएसएस का प्रधानमंत्री अपने ट्वीट में बताया है।

हरियाणा की गठबंधन सरकार की जननायक जनता पार्टी के उपाध्यक्ष रामकुमार गौतम ने अपने पद से स्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, “मैंने सत्ताधारी पार्टी उपाध्यक्ष का पद छोड़ दिया है।” हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि मुझे दुख इस बात का नहीं है कि मुझे मंत्री नहीं बनाया गया, लेकिन इस बात से आहत हूं कि मुझे बाद में पता चला कि गुरुग्राम मॉल में एक बैठक में गठबंधन (जेजेपी-बीजेपी) को सील कर दिया गया है।

दिल्ली में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार देर रात को राजधानी के कृष्णा नगर इलाके में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग के बाद इलाके के लोग सकते में आगए। इससे पहले कि कोई बड़ा हादसा हो जाता, दमकल विभाग की गाड़ियों ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया। जानकारी के मुताबिक आग कबाड़ के एक तीन मंजिला गोदाम में लगी थी। बता दें कि दिल्ली में पिछले 20 दिनों में आग लगने की यह 5वीं घटना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia