वीडियो: घर सजाने के लिए बिक रहे हैं ‘एलियन पत्थर’, लाखों में है कीमत, वजह जानकर रह जाओगे हैरान

पृथ्वी पर कई बार अंतरिक्ष से उल्कापिंड गिरे हैं, जिन्हें अब क्रिस्टल बॉल में तैयार कर बेचने की तैयारी की जा रही है। इस क्रिस्टल बॉल की नीलामी मशहूर ऑक्शन हाउस क्रिस्टीज कर रही है। इस क्रिस्टल बॉल में ज्यादातर पत्थर सिमचैन उल्कापिंड के हैं।

user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

पृथ्वी पर कई बार अंतरिक्ष से उल्कापिंड गिरे हैं, जिन्हें अब क्रिस्टल बॉल में तैयार कर बेचने की तैयारी की जा रही है। इस क्रिस्टल बॉल की नीलामी मशहूर ऑक्शन हाउस क्रिस्टीज कर रही है। इस क्रिस्टल बॉल में ज्यादातर पत्थर सिमचैन उल्कापिंड के हैं। ये उल्कापिंड साइबेरिया में जून 1967 को गिरा था। इसके अलावा इसमें कई बेशकीमती एलियन पत्थर लगे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia