Bihar Assembly Election: 2 फेज में होगी वोटिंग, आरजेडी और कांग्रेस के लिए कितनी मुश्किल?

ज्ञानेश कुमार ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत सारे सवालों के जवाब नहीं दिए। एक सवाल यह भी था कि अगर दो फेज में चुनाव हो सकता है तो 1 फेज में क्यों नहीं? इसके साथ ही SIR के दौरान घुसपैठिया कितने मिले?

user

नवजीवन डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि दो फेज में चुनाव कराए जाएंगे और राजनीतिक पार्टियों की भी यही मांग थी, इसके साथ उन्होंने बहुत सारे प्रावधानों और पहलों की भी बात की, विशेष तौर पर यह कि पर्दानशीं महिला वोटरों की जांच के लिए बूथ पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद होंगी। हालांकि ज्ञानेश कुमार ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत सारे सवालों के जवाब नहीं दिए। एक सवाल यह भी था कि अगर दो फेज में चुनाव हो सकता है तो 1 फेज में क्यों नहीं? इसके साथ ही SIR के दौरान घुसपैठिया कितने मिले? इस सवाल पर भी ज्ञानेश कुमार चुप्पी साध गए। इन्हीं सब सवालों और बिहार चुनाव में इलेक्शन कमीशन की भूमिका पर नवजीवन की चर्चा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia