बिहार विधानसभा चुनावः बूथ की लड़ाई कैसे लड़ेगा महागठबंधन? दिव्या गौतम ने बताई तैयारी
दिव्या ने कहा कि बीजेपी के पास मशीनरी है, लेकिन जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं से लेकर छात्र तक सब मौजूदा सत्ता से परेशान हैं और बिहार के साथ दीघा में भी बदलाव की आवाज बुलंद है।
बिहार विधानसभा चुनाव में दीघा विधानसभा से महागठबंधन की उम्मीदवार दिव्या गौतम ने नवजीवन से बातचीत में चुनाव आयोग, जिला प्रशासन और बीजेपी की ओर से मिलने वाली चुनौतियों के साथ महागठबंधन की तैयारियों पर बात की। दिव्या ने कहा कि बीजेपी के पास मशीनरी है, लेकिन जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारी उनके प्रचार पर अलग-अलग तरह से उंगली उठा रहे हैं, लेकिन पार्टी के सीनियर्स उन तक ये बातें सीधे नहीं पहुंचने देते हैं, ताकि वे बेफिक्र होकर चुनाव लड़ सकें। उन्होंने कहा कि महिलाओं से लेकर छात्र तक सब मौजूदा सत्ता से परेशान हैं और बिहार के साथ दीघा में भी बदलाव की आवाज बुलंद है। देखिए दिव्या गौतम से पूरी बातचीत।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia