बिहार विधानसभा चुनावः 14 नवंबर के बाद नीतीश का क्या होगा? समझिए बीजेपी-चिराग का गेम प्लान!
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया है। इसे लेकर महागठबंधन के नेता हमलावर हैं, मगर नरेंद्र मोदी और अमित शाह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार का चुनाव लड़ा जाएगा। इसके क्या मायने हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया है। इसे लेकर महागठबंधन के नेता हमलावर हैं, मगर नरेंद्र मोदी और अमित शाह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार का चुनाव लड़ा जाएगा। सवाल ये है कि बीजेपी ने नीतीश को सीएम चेहरा क्यों नहीं घोषित किया, चिराग पासवान क्यों कह रहे हैं कि सीएम का फैसला 14 नवंबर को विधायक दल की बैठक में होगा? इससे आगे सवाल यह भी है कि आखिर बिहार में महागठबंधन की ताकत क्या है? जमीनी रुझान क्या है? बिहार के जाने माने पत्रकार और लेखक नलिन वर्मा ने नवजीवन से बातचीत में नीतीश और बीजेपी की राजनीति का धागा खोल दिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia