बिहार: BJP विधायक के देवर शराब के साथ गिरफ्तार, कार की बोनट में शराब छिपाकर कर रहे थे तस्करी, देखें वीडियो

पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव के पास एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान शराब पकड़ी गई।

कार की बेनट में पकड़ी गई शराब।
कार की बेनट में पकड़ी गई शराब।
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में शराबबंदी के बावजूद लोग शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि शराबबंदी में वीआईपी लोग जुड़े हुए हैं। पुलिस ने शराब तस्करी में जुटे हाई प्रोफाइल मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने गोलपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम ने बीजेपी विधायक कुसुम देवी के देवर अशोक सिंह और उनके साथी हरिकेश साह को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान इनकी कार की बोनट से 4 कार्टन में रखी देसी शराब बरामद किया गया।

पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव के पास एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान शराब पकड़ी गई। कार के बोनट में छिपाकर देसी शराब ले जाया जा रहा था। शराब की खेप उत्तर प्रदेश से गोपालगंज लाई जा रही थी। शराब के साथ गिरफ्तार बीजेपी विधायक के देवर अशोक सिंह ख्वाजेपुर पंचायत की मुखिया के पति भी हैं।


इससे पहले गोपालगंज की सदर एसडीएम वर्षा सिंह ने भी शराब तस्करी के आरोप में अशोक सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उस समय भी उनकी गिरफ्तारी पर खूब हंगामा हुआ था। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia