Bihar Election 2025: तेजस्वी प्रण Vs NDA का संकल्प, किसके वादे में कितना दम?
बिहार चुनाव में नौकरियों का वादा एक बार फिर गूंजने लगा है। एनडीए ने भी मेनिफेस्टो में नौकरियों का वादा किया है। लेकिन एनडीए वादे को लेकर कितना गंभीर है इसका नमूना प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही दिख गया, जब 1 मिनट से भी कम समय में पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई।
बिहार विधानसभा चुनाव में नौकरियों का वादा एक बार फिर गूंजने लगा है। महागठबंधन के बाद एनडीए ने भी अपने मेनिफेस्टो में नौकरियों का वादा किया है। मगर सत्ता संरक्षित मीडिया या बीजेपी, एलजेपी सहित एनडीए के नेता यह नहीं पूछ रहे हैं कि ये नौकरियां देने के लिए पैसा कहां से आएगा? बजट कहां है? हालांकि एनडीए अपने वादे को लेकर कितना गंभीर इसका नमूना प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही दिख गया, जब 1 मिनट से भी कम समय में पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई। इसी मुद्दे पर देखिए नवजीवन की चर्चा
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia