Bihar Election 2025: जनता जुमलों में नहीं आने वाली, ये सरकार जाने वाली है: दिव्या गौतम

राजनीति के भीड़भाड़ वाले दौर में माले की उम्मीदवार दिव्या गौतम एक अलग रास्ता चुनती हैं, वो पैदल चलकर लोगों से मिलती हैं। उनके साथ छात्र और युवा कार्यकर्ता बैटरी रिक्शा, बाइक और साइकिल से चलते हैं।

user

नवजीवन डेस्क

राजनीति के भीड़भाड़ वाले दौर में माले की उम्मीदवार दिव्या गौतम एक अलग रास्ता चुनती हैं,  वो पैदल चलकर लोगों से मिलती हैं। उनके साथ छात्र और युवा कार्यकर्ता बैटरी रिक्शा, बाइक और साइकिल से चलते हैं। न कोई भव्य रैली, न महंगे नारे, न सोशल मीडिया का शोर। बस आम लोगों के मुद्दे यानी महंगाई, शिक्षा और रोजगार पर सीधी बात। दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू के कई छात्र उनके अभियान से जुड़े हैं। “एक ही नारा, तीन तारा” (सीपीआई (एम-एल) के लाल झंडे का प्रतीक) के नारे के साथ, कुछ छात्र कर्नाटक से आकर पर्चे बांट रहे हैं। चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में दिव्या गौतम ने नवजीवन के विश्वदीपक से एक छोटी सी बात की और कहा कि जनता जुमलों में नहीं आने वाली है, ये सरकार जाने वाली है। देखिए ये वीडियो -

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia