Bihar Election 2025: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के मायने क्या?

बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा ने नई हलचल पैदा की है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ वोटर अधिकार यात्रा के बाद आरजेडी नेता ने महागठबंधन के मुद्दों पर जनता को जागरूक करने की जिम्मेदारी उठाई है।

user

नवजीवन डेस्क

बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा ने नई हलचल पैदा की है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ वोटर अधिकार यात्रा के बाद आरजेडी नेता ने महागठबंधन के मुद्दों पर जनता को जागरूक करने की जिम्मेदारी उठाई है। पांच दिनों की यह यात्रा बिहार के उन इलाकों से गुजर रही है, जो महागठबंधन की चुनावी राजनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। यात्रा में आरजेडी नेता को मिल रहे समर्थन को देखें तो तेजस्वी यादव 2020 विधानसभा चुनाव के अपने मुद्दों को फिर से जाग्रत करने में जुटे हैं। बेरोजगारी, पलायन, नौकरी और भ्रष्टाचार के साथ युवाओं और महिलाओं के लिए न्याय और अधिकार की बात बिहार अधिकार यात्रा का आधार है। तेजस्वी यादव की यात्रा के मायने और उसका भाजपाई गठबंधन की राजनीति के खिलाफ असर पर नेशनल हेराल्ड, नवजीवन और क़ौमी आवाज़ ने साझा बातचीत की। गुजारिश है कि इस वीडियो को देखें, दोस्तों के साथ शेयर करें और अपनी प्रतिक्रियाओं से हमें अवगत भी कराएं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia