वीडियो: 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू, CoWIN पोर्टल पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी प्रक्रिया

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के लगाता बढ़ते केस के बीच आखिरकार आज से 15 से 18 साल की आयु के किशोरों को कोविड-19 का टीका लगना शुरू हो गया है। टीका लगवाने का दिन और समय या तो Co-WIN वेबसाइट पर बुक किया जा सकेगा या सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकेंगे।

user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के लगाता बढ़ते केस के बीच आखिरकार आज से 15 से 18 साल की आयु के किशोरों को कोविड-19 का टीका लगना शुरू हो गया है। 15 से 18 साल तक के आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए केवल भारत बायोटेक की "कोवैक्सीन" टीके की डोज़ लगाई जा रही है।

टीकाकरण बुक करने के लिए 15 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को Co-WIN की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। जिन लोगों का जन्म 2007 या उससे पहले हुआ है वो इस टीकाकरण के लिए रजिस्टर कर सकेंगे।

टीकाकरण के इच्छुक लोग या तो Co-WIN की वेबसाइट पर एक नया रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या पहले से ही बने हुए अकाउंट का इस्तेमाल करके इस टीकाकरण के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */