नवजीवन बुलेटिन: लोकसभा में पेश हुआ नागरिकता संशोधन बिल और बिहार में रेप की कोशिश के बाद युवती को जिंदा जलाया

लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल के पेश होने के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस बिल के जरिए सरकार अनुच्छेद 14 पर हमला कर रही है और बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक ने रेप की कोशिश में सफल ना होने पर युवती को जिंदा जला दिया।

user

नवजीवन डेस्क

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल को पेश कर दिया है। अमित शाह ने कहा कि यह विधेयक देश में किसी भी अल्पसंख्यक के खिलाफ नहीं है। विपक्ष ने इस बिल का विरोध किया है। लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस बिल के जरिए देश के अल्पसंख्यकों को टारगेट किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार नागरिकता संशोधन बिल के जरिए अनुच्छेद 14 पर हमला कर रही है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जनता को महंगाई ने परेशान करके रखा है। प्याज कई जगह 200 पार पहुंच चुका है। पेट्रोल महंगा होकर 75 पार कर चुका है। बीजेपी सरकार अभी सोने के मूड में ही लग रही है।”

हैदाराबाद और उन्नाव के बाद अब बिहार के मुजफ्फरपुर में युवती को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। उन्नाव और हैदराबाद में बलात्कार और हत्या की घटनाओं के बाद पूरे देश में गुस्सा है। बलात्कारियों द्वारा पीड़ितों को आग लगाने के कई मामले सामने आ चुके हैं, ये ताजा और तीसरा मामला है। खबरों के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में एक युवक ने रेप की कोशिश में सफल ना होने पर उसने युवती को जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में युवती 80 फीसदी जल गई है और उसकी हालात गंभीर बनी हुई है। हालात यह है कि युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। डॉक्टरों के अनुसार पीड़िता की हालत काफी नाजुक है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia