कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन, भारत ने 61 पदकों साथ बर्मिंघम को कहा अलविदा

बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का भव्य समापन हुआ। 11 दिनों तक चले इस गेम्स में पांच हजार से ज्यादा एथलीटों ने कई स्पर्धाओं में अपनी दावेदारी पेश की।

user

नवजीवन डेस्क

बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का भव्य समापन हुआ। 11 दिनों तक चले इस गेम्स में पांच हजार से ज्यादा एथलीटों ने कई स्पर्धाओं में अपनी दावेदारी पेश की। समापन समारोह के दौरान राष्ट्रमंडल खेलों का झंडा विक्टोरिया के गवर्नर को भेंट किया गया। अगला कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह में अचंत शरत कमल और निकहत जरीन ने भारतीय दल का नेतृत्व किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */