वीडियो: कांग्रेस ने PM मोदी से पूछे जाति की गिनती से संबंधित सवाल, कहा- बयानबाज़ी छोड़िए और जवाब दीजिए

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी से जाति की गिनती से संबंधित सवाल पूछे हैं और पीएम से उनके जवाब देने को कहा है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी से कहा कि प्रधानमंत्री जी, बयानबाज़ी छोड़िए, जाति की गिनती से संबंधित सिर्फ़ इन तीन सीधे सवालों के जवाब दीजिए

1. हर दस साल के बाद जनगणना कराई जाती है। इस हिसाब से 2021 में जनगणना होनी चाहिए थी। आप ने जनगणना करवाने तीन साल की देरी क्यों की? दलित और आदिवासी समुदायों को उनकी आबादी की जानकारी हासिल करने से आपने क्यों रोका?

2. क्या प्रधानमंत्री चाहते हैं कि एक अप-टू-डेट सामाजिक-आर्थिक जनगणना हो या नहीं? आपने इस विषय पर अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ी? मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा 2011 में जो सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना करवाई गई थी, उसके जाति से संबंधित आंकड़ों को अपने जारी क्यों नहीं किया।

3. सुप्रीम कोर्ट ने दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर जो 50% की सीमा लगाई है, आप उसे हटाएंगे या नहीं?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia