नवजीवन बुलेटिन: संसद में उठी अमित शाह के इस्तीफे की मांग और निर्भया के दोषियों के आखिरी 17 घंटे!

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है, दिल्ली हिंसा को लेकर सदन में भारी हंगामा देखने को मिला और निर्भया के गुनहगार पवन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।

user

नवजीवन डेस्क

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है, दिल्ली हिंसा को लेकर सदन में हंगामे के बाद कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। वहीं दिल्ली हिंसा के खिलाफ संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस सांसदों ने प्रदर्शन किया है। कांग्रेस सांसदों की मांग है कि गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दें। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी, शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों वाली संविधान पीठ ने अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के फैसले की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को बड़ी पीठ के पास भेजे जाने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 23 जनवरी को इस मुद्दे पर अपना आदेश सुरक्षित रखा था।

बीजेपी नेताओं के कथित भड़काऊ भाषण का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हर्ष मंदर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा समेत अन्‍य के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। शीर्ष अदालत में दाखिल याचिका में हर्ष मंदर ने आरोपी नेताओं के खिलाफ तत्‍काल FIR दर्ज करने को लेकर निर्देश देने की मांग की है। इस याचिका पर मुख्‍य न्‍यायाधीश जस्टिस बोबडे की पीठ ने सुनवाई की. पीठ ने मामले को 4 मार्च तक के लिए टाल दिया गया है।

निर्भया के गुनहगार पवन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पवन कुमार की क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज कर दिया है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस एन वी रमन्ना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस रोहिंटन नरीमन, जस्टिस भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण ने चैंबर में की। अब सबकी निगाहें पटियाला हाउस कोर्ट पर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia