वीडियो: कांग्रेस ने की अडानी समूह संकट की JPC जांच की मांग, खड़गे बोले- सच जानने के लिए संसद में हो चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि एलआईसी, एसबीआई समेत अन्य सरकारी संस्थानों में जो लोगों का पैसा है उसकी जांच होनी चाहिए और इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट जनता के सामने रखी जाए।

user

नवजीवन डेस्क

सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन से बाहर आए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस ने अडानी समूह संकट की संयुक्त संसद समिति या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है और सदन में इस मामले पर चर्चा की भी मांग की है। खड़गे ने कहा है कि “हमने तय किया है कि सदन में इस पर चर्चा करेंगे कि जिनका पैसा एलआईसी में है या अन्य संस्थानों में है वो कैसे बर्बाद हो रहा है। लोगों का पैसा चंद कंपनियों को दिया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट आने से कंपनी के शेयर्स गिर गए हैं। एलआईसी, एसबीआई समेत अन्य सरकारी संस्थानों में जो लोगों का पैसा है उसकी जांच होनी चाहिए और इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट जनता के सामने रखी जाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia