नवजीवन बुलेटिन: सुरजेवाला बोले- यूपी में पत्रकारिता पाप है और मुजफ्फरपुर बालिका गृह केस में CBI को नोटिस

गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि काश आपका परिवार होता, बेटियां होतीं तो आपको दर्द पता चलता और बिहार के चर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है।

user

नवजीवन डेस्क

गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने इस वारदात के जरिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि काश आपका परिवार होता, बेटियां होतीं तो आपको दर्द पता चलता। इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि यूपी में पत्रकारिता करना पाप हो गया है। गौरतलब है कि पत्रकार विक्रम जोशी ने अपनी भांजी से छेड़छाड़ का विरोध किया था। उन्होंने पुलिस में भी शिकायत की थी। पुलिस की कार्रवाई से पहले ही आरोपियों ने गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में विक्रम जोशी को घेरकर गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

बिहार के चर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है। जस्टिस विपिन संघी और जस्टिस रजनीश भटनागर की बेंच ने मामले में सुनवाई के बाद सीबीआई को नोटिस दिया है। अब मामले में अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी। बता दें, बिहार के मुजफ्फरपुर के बालिका गृह की 40 लड़कियों की प्रताड़ना और दुष्कर्म का मामला साल 2019 में सामने आया था। मामले का खुलासा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की सोशल ऑडिट रिपोर्ट से हुआ था। इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को बिहार से दिल्‍ली के साकेत कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था। साकेत कोर्ट ने मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को उम्र कैद की सजा सुनाई है।

कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या और एनकाउंटर में ढेर कुख्यात विकास दुबे की मां सरला ने फरार बेटे दीप प्रकाश दुबे उर्फ दीपक दुबे से सरेंडर करने की अपील की है। सरला ने कहा कि दीप प्रकाश तुम पुलिस के सामने आ जाओ। सरेंडर कर दो। घर में फोन कर दो। तुम्हारी पूरी सुरक्षा हो जाएगी। पुलिस कह रही है कि तुम निर्दोष हो। भागने से नहीं बचोगे। अगर तुम सामने नहीं आए तो पुलिस सबको मार डालेगी। आपको बता दें, सोमवार देर रात 20000 रुपये का इनाम घोषित होते ही उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित सरला ने मंगलवार को उससे सामने आने की अपील की। उधर पुलिस दीप प्रकाश का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीप प्रकाश के करीबी आठ लोगों के नंबर लगातार सर्विलांस पर हैं।

अमेरिका के अलास्का शहर के चिगनिक से तकरीबन 75 मील दूर दक्षिण में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 दर्ज की गई है जोकि काफी खतरनाक श्रेणी में आता है। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र तकरीबन 8 मील धरती के नीचे था। अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस की ओर से इस भूकंप की जानकारी दी गई है। हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। इस भूकंप के आने के बाद सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia