वीडियो: राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी-आरएसएस कौरव, देश में पैदा कर रहे हैं डर का माहौल

कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस कौरवों जैसी है जो घमंड में चूर है और कांग्रेस पांडवों की तरह सच के लिए संघर्ष कर रही है। बीजेपी ने देश में डर का माहौल पैदा कर दिया है।

 फोटो: @INCIndia
फोटो: @INCIndia
user

नवजीवन डेस्क

राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिए बगैर उनकी अलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी ऐसे शख्स को अपना अध्यक्ष स्वीकार कर सकती हैं, जिनके ऊपर हत्या का आरोप है। लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता, क्योंकि ये सच्चाई का संगठन है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस कौरवों जैसी है जो घमंड में चूर है और कांग्रेस पांडवों की तरह सच के लिए संघर्ष कर रही है। बीजेपी ने देश में डर का माहौल पैदा कर दिया है। मीडिया के लोग डरे हुए हैं।

उन्होंने राफेल डील को लेकर सवाल उठाते हुए कहा, “हमने प्लेन के लिए 570 करोड़ दिए थे जबकि मोदी जी ने उसी प्लेन केलिए 1670 करोड़ दिए। आप लड़ाकू विमानों को भूल जाइए आप ऐसे आदमी पर सब्जी खरीदने के लिए भी भरोसा नहीं कर सकते।”

उन्होंने एसएससी घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि देश में आज प्रश्नपत्र बिक रहा है और युवा इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार आएगी तो शिक्षा के स्तर को और मजबूत किया जाएगा। साथ ही कहा कि शिक्षा का हक हर युवा और हर वर्ग का अधिकार है।

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि लाखों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अपनी जान दी है। इस देश में एक भी ऐसा राज्य नहीं है, जिसमें कांग्रेसियों ने अपनी जान नहीं दी हो। कांग्रेसी नेता अंग्रेजों के समय में जेल गए थे, लेकिन इनके सावरकर चिट्ठी लिखकर भीख मांग रहे थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia