वीडियो: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, “राफेल के सवाल पर आंखें नहीं मिला पाता चौकीदार”

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर धुआंधार हमले किए। उन्होंने कहा कि संसद में जब वे राफेल पर सवाल पूछते हैं तो ‘चौकीदार आंखे नहीं मिलाता, कभी नीचे देखता है, कभी इधर देखता है, कभी उधर देखता है।’

user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर धुआंधार हमले किए। उन्होंने नाले से गैस निकलने के प्रधानमंत्री के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘मोदी जी अब अपने सामने स्टील का एक बर्तन लगाकर देखें कि गैस निकलती है या नहीं।’ राहुल गांधी ने कहा कि संसद में जब वे राफेल पर सवाल पूछते हैं तो ‘चौकीदार आंखे नहीं मिलाता, कभी नीचे देखता है, कभी इधर देखता है, कभी उधर देखता है।’ उन्होंने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि राफेल सौदे में बदलाव की बात प्रधानमंत्री ने उन्हें नहीं बताई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia