नवजीवन बुलेटिन: कोरोना ने फिर तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड और प्रियंका ने सोनिया गांधी की मांग को ठहराया जायज

भारत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 22,771 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 442 लोगों की भी मौत हो गई है और सोनिया गांधी द्वारा OBC छात्रों को आरक्षण के मसले पर प्रधानमंत्री को लिखे पत्र को प्रियंका गांधी ने जायज ठहराया है।

user

नवजीवन डेस्क

तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।लॉकडाउन हटाने के बाद से मामलों में और तेजी से देखेने को मिला है।शनिवार को सामने आएं आंकड़ों में एक बार फिर 24 घंटों में 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 22,771 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पहुंच गई है।यह किसी एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं।वहीं पिछले 24 घंटों में 442 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18655 हो गई है।इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है जोकि बढ़कर 394227 पर पहुंच गई है।इसी के साथ देश में रिकवरी रेट 60.80 फीसदी पर बनी हुई है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) छात्रों को आरक्षण के मसले पर प्रधानमंत्री को लिखे पत्र को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जायज ठहराया है। कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने NEET से भरी जा रही सीटों में राष्ट्रीय कोटा के तहत राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के चिकित्सा संस्थानों में ओबीसी वर्ग के छात्रों को आरक्षण देने की जायज मांग उठाई है। ये सामाजिक न्याय का तकाजा है। आशा है कि केंद्र सरकार इस पर अमल करेगी। आपको बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के मेडिकल कॉलेजों में ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर सीमा विवाद को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लद्दाखी चीनी घुसपैठ के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं और सरकार से अपनी बात सुनने को कह रहे हैं। उनकी चेतावनी को नजरअंदाज करना भारत को महंगा पड़ सकता है। गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट को साझा किया, जिसमें कुछ लद्दाखियों आरोप लगा रहे हैं कि चीन ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘देशभक्त लद्दाखी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। वे एक चेतावनी के खिलाफ चिल्ला-चिल्लाकर बता रहे हैं। उनकी चेतावनी को अनदेखा करना भारत को महंगा पड़ेगा। भारत की खातिर, कृपया उनकी बात सुनें।’ राहुल गांधी पूर्वी लद्दाख में जारी भारत-चीन गतिरोध को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले 28 जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि देश की रक्षा और सुरक्षा के बारे में कब बात होगी। उन्होंने हिंदी में ट्वीट कर कहा था, 'कब होगी राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात?'

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia