नवजीवन बुलेटिन: देश में कोरोना संक्रमित 9 लाख के पार और WHO के ‘अलर्ट’ पर राहुल गांधी ने केंद्र को घेरा

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं और 500 से अधिक लोगों की मौत हुई और देश में कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं।

user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं और 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा 9 लाख के पार हो गया है। देश में अब कोरोना के मरीजों की मौत की संख्‍या करीब 24 हजार के पास पहुंच गई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अपडेट्स आंकड़ों में बताया है कि भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 28,498 नए मामले सामने आए हैं और 553 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9,06,752 हो गई है। इनमें में 3,11,565 सक्रिय मामले, 5,71,460 स्‍वस्‍थ हुए /डिस्चार्ज /माइग्रेट और 23,727 मौतें शामिल हैं।

देश में कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस हफ्ते देश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 10 लाख पार कर जाएगा। राहुल गांधी ने एक समाचार रिपोर्ट को शेयर करते हुए ट्वीट किया, " इस हफ्ते हमारे देश में आंकड़ा 10,00,000 पार कर जाएगा।" रिपोर्ट में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि अगर सरकारें अधिक निर्णायक कार्रवाई करने में विफल रहती हैं, तो कोविड -19 महामारी 'बद से बदतर' होगा। बीबीसी के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. ट्रेडोस एडनॉम ने सोमवार को कहा, "कई देश कोरोना से निपटने के मामलों में गलत दिशा में जा रहे हैं।" प्रेस से बात करते हुए डॉ. टेड्रोस ने कहा कि दुनिया भर के नेता जिस तरह से महामारी से निपटने की कोशिश कर रहे हैं और कदम उठा रहे हैं उससे लोगों का भरोसा घटा है।

कानपुर हत्याकांड और विकास दुबे को लेकर यूपी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की यूपी पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि बिकरू केस के 21 में से 6 आरोपी अब तक ढेर किए गए और 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि 11 अभियुक्त अभी भी फरार हैं। प्रशांत कुमार ने बताया कि बिकरू केस जिसमें 8 पुलिसवाले शहीद हो गए थे उसका मुख्य आरोपी विकास दुबे मारा जा चुका है और उसके घर से पुलिसवालों से लूटे गए हथियार बरामद किए गए हैं। यूपी पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि कल रात विकास दुबे का साथी और 50,000 रुपये का इनामी बदमाश शशिकांत पांडे गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर पुलिसवालों से लूटी गई दो एके-47 राइफल और कारतूस समेत कई हथियार बरामद किए गए। इसके अलावा चौबेपुर के एसओ को बर्खास्त कर दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia