कोरोना ग्राफ ने बढ़ा दी भारतीयों की टेंशन! हफ्ते भर में 6 गुना तक बढ़े केस, मौत के आंकड़ों में भी इजाफा

देश के हालात ऐसे हैं कि एक हफ्ते में ही कोरोना से संक्रमितों की संख्‍या में छह गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसकी वजह ओमिक्रॉन को माना जा रहा है, क्‍योंकि इसकी वजह से वैक्‍सीन लगा चुके लोग भी संक्रमित हो रहे हैं।

user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामलों को ओमिक्रॉन ने रफ्तार दे दी है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 79 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। फिलहाल हालात ऐसे हैं कि एक हफ्ते में ही कोरोना से संक्रमितों की संख्‍या में छह गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसकी वजह ओमिक्रॉन को माना जा रहा है, क्‍योंकि इसकी वजह से वैक्‍सीन लगा चुके लोग भी संक्रमित हो रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आए हैं, जबक‍ि पिछले 24 घंटों में 146 लोगों की मौत दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 46,569 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए। संक्रमण के नए मामले रविवार के मुकाबले 12.6 फीसदी ज्यादा हैं। नए केस आने के बाद देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3,57,07,727 हो गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */