वीडियो: आज से 18+ आबादी को सिर्फ 75 दिनों तक फ्री में लग रही कोविड बूस्‍टर डोज, जानें पूरी डिटेल

कोरोना लगातार अपने रूप बदल रहा है और उसके नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं, इसने बूस्टर डोज की जरूरत और बढ़ा दी है। दुनियाभर में कई स्टडी में बूस्टर डोज असरदार साबित हुई है। भारत में भी बूस्टर डोज को लेकर हुई स्टडी के नतीजे अच्छे सामने आए हैं।

user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस के एक बार फिर से बढ़ते मामलों के बीच देशभर में आज से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज फ्री में लगाई जा रही है। अभी तक 18 से 59 साल की उम्र के लोगों को प्राइवेट सेंटर पर ही बूस्टर डोज लगाई जा रही थी। लेकिन अब सरकारी सेंटर्स पर भी बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।

हालांकि, सरकार ने साफ किया है कि फ्री में बूस्टर डोज सिर्फ 75 दिन तक ही लगाई जाएगी। आज हम आपको इस रिपोर्ट में बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन के तरीके, गर्भवती महिलाओं को ये डोज लगानी चाहिए कि नहीं समेत कई सवालों के जवाब भी देंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia