भारी बारिश के बाद 'दरिया' हुई दिल्ली! राजधानी की सड़कें हुईं पानी-पानी, मिंटो रोड पर पानी में डूबा ऑटो, देखें वीडियो

मूसलादार बारिश के बाद दिल्ली के मिंटो रोड पर भारी जलजमाव देखा गया। मिंटो रोड पर ब्रिज के नीचे पानी भर गया। पानी में एक ऑटो डूबता नजर आया है। बारिश के बाद इस इलाकों में कितान पानी भरा गया वीडियो में आप देख सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। बारिश के बाद राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जलभराव दखने को मिला है। जलभराव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सड़कों पर पानी भरने से आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की रफ्तार भी थम गई है। राजधानी के कई इलाकों से वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं।

दिल्ली के जंतर-मंतर रोड और युवा कांग्रेस कार्यालय वीडियो सामने आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर कितना जलभराव है। पानी के बीच वाहन गुजरते नजर आ रहे हैं। वहीं युवा कांग्रेस के दफ्तर के अंदर तक पानी घुस गया।


दिल्ली के फिरोजशाह रोड से एक वीडियो सामने आया है। यहां भी सड़क पर जलजमाव है। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़क पर जलजमाव के बीच वाहन आते-जाते दिखाई दे रहे हैं।

दिल्ली के आईटो से भी कुछ ऐसी तस्वीर सामने आईं। यहां भी सड़क पर भारी बारिश के बाद जलजमाव देखा गया। पानी में गाड़ियां रेंगती नजर आईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर कितना जलजमाव है।


भारी बारिश के बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस में जलजमाव देखा गया। वीडियो में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़क पर पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामने करना पड़ा।

वहीं, बारिश के बाद दिल्ली में राष्ट्रीय मीडिया केंद्र के पास सड़कों पर पानी भर गया। यहां से वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यहां सड़क पर कितना पानी भरा हुआ है।


मूसलादार बारिश के बाद दिल्ली के मिंटो रोड पर भारी जलजमाव देखा गया। मिंटो रोड पर ब्रिज के नीचे पानी भर गया। पानी में एक ऑटो डूबता नजर आया है। बारिश के बाद इस इलाकों में कितान पानी भरा गया वीडियो में आप देख सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia