वीडियो: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही, 32 जिलों में 55 लाख लोग प्रभावित, 101 की मौत, अलर्ट पर पूरा राज्य

असम के पहाड़ी और मैदानी इलाक़ों में सड़क, बिजली, पानी और यातायात के सभी साधन तहस-नहस हो चुके हैं। पहाड़ी इलाक़ों में बादल फ़टने से जहां कई घर तबाह हो चुके हैं।

user

नवजीवन डेस्क

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद तबाही मची हुई है। पूरब से लेकर पश्चिम तक राज्यों में बुरा हाल है। देश के उत्तर-पूर्वी राज्य असम इन दिनों भयंकर बाढ़ की चपेट में है। असम में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 101 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोग बेघर हो चुके हैं।

इस बीच सेना और एनडीआरएफ़ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। असम के पहाड़ी और मैदानी इलाक़ों में सड़क, बिजली, पानी और यातायात के सभी साधन तहस-नहस हो चुके हैं। पहाड़ी इलाक़ों में बादल फ़टने से जहां कई घर तबाह हो चुके हैं। वहीं मैदानी इलाक़ों के घर पानी में पूरी तरह से डूब चुके हैं। हालात ये बन गए हैं कि असम के कई ज़िलों से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। देखिए ये रिपोर्ट

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia