नवजीवन बुलेटिन: अगले एक हफ्ते तक दिल्ली के बॉर्डर रहेंगे सील और ICMR पहुंचा कोरोना वायरस का संक्रमण

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन पांच के मद्देनजर राजधानी के लिए कुछ नई गाइडलाइंस के बारे में जानकारी कर दी है और ICMR के वरिष्ठ वैज्ञानिक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

user

Navjivan

देश भर में आज से कोरोना लॉकडाउन 5 की शुरूआत हो गई है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन पांच के मद्देनजर राजधानी के लिए कुछ नई गाइडलाइंस के बारे में जानकारी कर दी है। उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि अगले एक हफ्ते तक दिल्ली के बॉर्डर सील रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को आने-जाने की इजाजत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक जो भी अनुमति दी गई थी, उसके अलावा नाई की दुकानें और सैलून खोले जाएंगे, लेकिन स्पा बंद रहेंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऑटो-रिक्शा में एक सवारी पर से प्रतिबंध हटाया जा रहा है। पहले दुपहिया और चार पहिया गाड़ियों पर जो सवारियों पर प्रतिबंध था वो भी हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम बाजारों में दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन नियम का पालन कर रहे थे, लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा कोई नियम नहीं बताया है। इसलिए अब से सभी दुकानें खुल सकती हैं।

ICMR के वरिष्ठ वैज्ञानिक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। आईसीएमआर की पूरी इमारत को संक्रमणमुक्त किया जा रहा है। मुंबई के यह वैज्ञानिक कुछ दिन पहले दिल्ली आए थे और रविवार सुबह उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। यह वैज्ञानिक आईसीएमआर, मुंबई के राष्ट्रीय प्रजनन स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान से हैं।खबरों के मुताबिक कहा कि आईसीएमआर इमारत को संक्रमणमुक्त किया जा रहा है और दो दिनों के लिए धुएं से सफाई (फ्यूमिगेशन) होगी। वैज्ञानिक पिछले हफ्ते एक बैठक में शामिल हुए थे जिसमें आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ। बलराम भार्गव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रशासन की तरफ से कर्मचारियों को एक संदेश भेजकर उनसे घर से काम करने की अपील की गई है क्योंकि आईसीएमआर मुख्यालय को संक्रमण मुक्त करने का काम जारी है। संदेश में कहा गया है कि केवल कोविड-19 की मुख्य टीम आ सकती है वह भी बेहद जरूरी होने पर। बाकियों को केवल घर से काम करना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक जारी है। खबरों के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में धान, कपास और मक्का सहित खरीफ फसल के मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) को मंजूरी देने की संभावना है। इसके अलावा कैबिनेट MSME के आकार के साथ क्षमता के विस्तार के लिए फंड ऑफ फंड्स की बनाने की मंजूरी देने की घोषणा कर सकती है। इसके लिए सरकार 50,000 करोड़ रुपए की इक्विटी दे सकती है। फंड ऑफ फंड्स की स्थापना 10,000 करोड़ रुपए के फंड के साथ की जाएगी। बता दें कि पिछले महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने कहा था कि सरकार ने फंड ऑफ फंड्स के जरिये एमएसएमई में 50,000 करोड़ का इक्विटी इन्फ्यूज़न करेगी।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा से सटे नौशहरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ का प्रयास कर रहे तीन आतंकवादियों को सेना ने ढेर कर दिया। इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी के चलते सेना ने नौशहरा सेक्टर के साथ लगते गांवों व जंगलों में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। इसी बीज जिला पुंछ के मेंढर सेक्टर के साथ लगते गांवों में भी सेना ने तलाशी अभियान चलाया हुआ है। बता दें, पिछले दो सप्ताह से पाकिस्तानी सैनिक गुलाम कश्मीर से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए दिन रात सीजफायर का उल्लंघन करता आ रहा है। कश्मीर की तरह जम्मू संभाग में भी फिर से आतंकवाद को जिंदा करने के इरादे से इन आतंकवादियों की घुसपैठ कराई जा रही थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia