नवजीवन बुलेटिन: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की गिरफ्त में 4 आतंकी और असम में बस-टेंपो की टक्कर में 10 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर बीजेपी नेता की हत्या समेत कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है और असम में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर बस-टेंपो की टक्कर में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 4 बड़ी खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। इन आतंकियों ने बीते एक साल में चार बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। इनमें बीजेपी नेता की हत्या सहित कई हथियार लूट की घटनाएं हैं।

बीजेपी शासित राज्यों में गौरक्षा के नाम पर हो रहे हिंसा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “ गौरक्षा के नाम पर बीजेपी शासित राज्यों में एक के बाद लगातार हो रही हिंसा “वसुधैव कुटुंबकम” के मूल मंत्र वाले हमारे महान देश की भावनाओं पर गहरी चोट है। कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर बीजेपी का मौन चुभता है। गांधी का ये देश हिंसा को नहीं स्वीकारेगा।”

असम के सिबसागर जिले के डेमू में आज एनएच -37 पर एक भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में करीब 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हाइवे पर एक बस और टेम्पो आपस में टकरा गए जिसके बाद यह बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड में एक बार फिर हेलीकॉप्टर क्रैश होने का मामला सामने आया है। यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ में क्रैश हुआ है। खुशकिस्मती से हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों की जान बच गई है। बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर 6 यात्रियों को लेकर केदारनाथ में लैंड कर रहा था। इसी दौरान हेलीकॉप्टर लड़खड़ाया और उसका पिछला हिस्सा जमीन से जा टकराया और क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia