वीडियो: 'BJP के मित्रों, डरो मत, इस बार मेरा भाषण अडानी पर नहीं है...', संसद में राहुल गांधी ने कसा तंज

राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि BJP के मेरे मित्रों आज अपको डरने की जरूरत नहीं है। कोई घबराने की जरूरत नहीं है। आज मेरा भाषण अडानी पर नहीं है।

फोटो: संसद टीवी
फोटो: संसद टीवी
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। सदन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि मैं स्पीकर महोदय मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं। मैंने पिछली बार अडानी के मुद्दे पर जोर से बोला था। उससे सीनियर नेता को कष्ट हुआ। लेकिन आपको अब डरने की जरूरत नहीं है। कोई घबराने की जरूरत नहीं है। आज मेरा भाषण अडानी पर नहीं है। आप आराम कर सकते हैं। शांत रह सकते हैं। मेरा भाषण आज दूसरी दिशा में जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि रूमी ने कहा था- जो शब्द दिल से आते हैं, वो शब्द दिल में जाते हैं। तो आज मैं दिमाग से नहीं दिल से बोलना चाहता हूं और मैं आप लोगों पर इतना आक्रमण नहीं करूंगा।एक दो गोले जरूर मारूंगा, लेकिन इतने नहीं मारूंगा।आप लोग रिलेक्स कर सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia