वीडियो: रामबन के कैफेटेरिया मोड़ पर भारी भूस्खलन, J&K राष्ट्रीय राजमार्ग किया गया बंद

लगातार बारिश के कारण रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग -44(NH-44) पर आवागमन रोका गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. रामबन जिले के कैफेटेरिया मोड़ पर पत्थर गिरने और भूस्खलन के कारण वहां पर आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है। वहीं जाम में फंसे एक व्यक्ति ने कहा कि वाहन राजमार्ग पर फंसा हुआ है "हमारी गाड़ी को कल रात यहीं रोक दिया गया था। गाड़ी हरियाणा से आई थी। वे कह रहे हैं कि आगे का रास्ता किसी कारण से बंद है। देखते हैं शाम तक वे हमें जाने देते हैं या नहीं। कई बड़ी और छोटी गाड़ियां चली गई हैं कल रात से यहां फंसे हुए हैं।

रामबन के उपायुक्त मुसरत जिया ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बताया कि लगातार बारिश के कारण एनएच-44 पर आवाजाही अवरुद्ध हो गई है और लोगों से आज इस पर यात्रा करने से बचने के लिए कहा गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia