वीडियो: उत्तराखंड में भारी बारिश ने फिर मचाई तबाही! कहीं नदी में बह गया रेल ट्रैक तो कहीं पानी में समा गया घर

देवभूमि में उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से लोगों की सांसे अटक गई है। भारी बारिश से चारों और तबाही का मंजर है। कहीं नदी नाले ऊफान पर हैं, तो कहीं भारी बारिश से भूस्खलन हो रहा है। अब तक 8 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इन सबके बीच चार धाम यात्रा को भी रोक दिया गया है।

user

नवजीवन डेस्क

देवभूमि में उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से लोगों की सांसे अटक गई है। भारी बारिश से चारों और तबाही का मंजर है। कहीं नदी नाले ऊफान पर हैं, तो कहीं भारी बारिश से भूस्खलन हो रहा है। अब तक 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इन सबके बीच चार धाम यात्रा को भी रोक दिया गया है। वहां भी हजारों की संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। जिन्हें बचाने के लिए जद्दोजहद चल रही है।

इधर कुमाऊ में भी तबाही का मंजर है। काठगोदाम स्टेशन पर रेलवे ट्रैक बह गया है। गौला पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश की आशंका से रेड अलर्ट जारी किया है। इन सबके बीच देवदूत बनकर आए BRO (सीमा सड़क संगठन), एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें लोगों को बचाने में जुटी हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia