वीडियो: हाय गर्मी! दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा पिछले 90 साल का रिकॉर्ड, इतना पहुंचा पारा, झुलसाती लू भी बरपा रही कहर

मौसम विभाग ने साफ किया है कि दिल्ली में मॉनसून पहुंचने में देरी हो रही है। 7 जुलाई के बाद ही मॉनसून राजधानी में पहुंचेगा। तब तक दिल्ली वालों को गर्म हवाओं के थपेड़े झोलने होंगे।

user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली-एनसीआर इन दिनों भयंकर गर्मी से जूझ रहा है। चिलचिला देने वाली धूप के साथ ही भयंकर गर्मी पड़ रही है। गुरुवार को दिल्ली में गर्मी ने पिछले 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 90 साल के बाद गुरुवार को दिल्ली में सबसे ज्यादा गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रहा। देखिए ये रिपोर्ट

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia