वीडियो: कोरोना टेस्ट के लिए नई टेक्नोलॉजी तैयार, एक घंटे में आ जाएगा रिजल्ट, कीमत भी नहीं है ज्यादा

आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने कोरोना रैपिड टेस्ट के लिए एक नई टेक्नोलॉजी विकसित करने का दावा किया है। इस अल्ट्रा-पोर्टेबल डिवाइस की कीमत 400 रुपए बताई जा रही है। यह डिवाइस एक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए जांच के एक घंटे के भीतर परीक्षण के परिणाम देने में सक्षम बताई जा रही है।

user

नवजीवन डेस्क

आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने कोरोना रैपिड टेस्ट के लिए एक नई टेक्नोलॉजी विकसित करने का दावा किया है। इस अल्ट्रा-पोर्टेबल डिवाइस की कीमत 400 रुपए बताई जा रही है। यह डिवाइस एक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए जांच के एक घंटे के भीतर परीक्षण के परिणाम देने में सक्षम बताई जा रही है, जबकि मौजूदा समय में आरटी-पीसी आर टेस्ट के परिणाम आने में आधे दिन से अधिक समय लग जाते हैं। आईआईटी खड़गपुर द्वारा विकसित कोरोना टेस्ट डिवाइस का नामकरण नोवल टेक्नोलॉजी रखा गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia