जस्टिस वर्मा के खिलाफ लोकसभा में महाभियोग प्रस्ताव मंजूर, स्पीकर ने बनाई कमेटी, जानें पैनल में कौन होगा शामिल?
स्पीकर ने प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। इस कमेटी में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से एक-एक न्यायाधीश तथा एक कानूनविद शामिल होंगे।
कैश कांड मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ लोकसभा में महाभियोग प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्पीकर ओम बिड़ला ने मंगलवार को बताया कि उन्हें रविशंकर प्रसाद और विपक्ष के नेता समेत कुल 146 सांसदों के हस्ताक्षर वाला महाभियोग प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इस प्रस्ताव में जस्टिस वर्मा को पद से हटाने की मांग की गई है।
स्पीकर ने प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। इस कमेटी में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से एक-एक न्यायाधीश तथा एक कानूनविद शामिल होंगे। कमेटी आरोपों की गंभीरता और साक्ष्यों की जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।