नवजीवन बुलेटिन: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामले और दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लगा भयंकर जाम

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,535 नए केस सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,45,380 हो गई है और देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सील किए गए दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर मंगलवार को भयंकर जाम लगा।

user

Navjivan

देश भर में लगातार कोरोना वयारस के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,535 नए केस सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,45,380 हो गई है। इनमें 80,722 केस सक्रिय हैं और 60,490 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 4,167 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 52,667 है। इसमें 35,186 सक्रिय केस हैं। अब तक 15,786 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 1,695 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। यहां पर अब तक 17,082 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 8,232 केस सक्रिय हैं। वहीं, 8,731 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 119 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना प्रभावित राज्यों में गुजरात तीसरे नंबर पर है। गुजरात में कोरोना के 14,468 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में 6,944 केस सक्रिय हैं। 6,636 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 888 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सील किए गए दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर मंगलवार को भयंकर जाम लगा। बॉर्डर पर दूर-दूर तक वाहनों का जखीरा नजर आया। पुलिस लोगों के ‘पास’ और ‘पहचान पत्र’ की जांच कर है। इसके साथ ही उन्ही लोगों को प्रवेश की अनुमति मिल रही है, जिसके पास अनुमति पत्र या आईडी है। बॉर्डर को सील करने के आदेश के बाद प्रशासन ने मंगलवार को काफी सख्ती दिखाई। पुलिस वाहनों और पास की जांच के बाद ही आगे जाने की अनुमति दे रही है। जिसके कारण बॉर्डर पर लंबा जाम नजर आया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने दिल्ली बॉर्डर सील करने का फैसला लिया है। अब सिर्फ पास वालों को ही गाजियाबाद में प्रवेश की अनुमति होगी। प्रशासन के अनुसार मीडिया कर्मियों सहित आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों को पास और आईडी की आवश्यकता नहीं है। वहीं एम्बुलेंस के वाहनों को भी अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही माल ढुलाई, बैंकिंग सेवाओं और आवश्यक वस्तुएं लाने-ले जाने वाले वाहनों को पास लेकर चलना जरूरी होगा। बॉर्डर पर तैनात पुलिस पूछताछ कर सकेगी।

दुनिया भर में जिस समय कोरोना महामारी को मात देने लिए अलग-अलग देश जुटे हुए हैं और अपनी जनता को इस जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए बड़े-बड़े कदम उठा रहे हैं। ऐसे समय में भी बॉर्डर पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक तरहफ जहां पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से सीजफायर का उल्लंघन जारी है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलाबारी कर द्विपक्षीय युद्धविराम का उल्लंघन किया गया है। इससे पहले ईद के पवित्र त्यौहार के कारण सीमा पर गोलीबारी नहीं हुई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */