नवजीवन बुलेटिन: इकबाल अंसारी बोले-नहीं बचा अब मंदिर-मस्जिद का विवाद और 24 घंटे में कोरोना से 857 लोगों की मौत

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद अब 9 माह बीत गए हैं अब मंदिर-मस्जिद का कोई विवाद नहीं बचा है और देश में पिछले 24 घंटों में 52,509 नए कोरोनावायरस केस सामने आए हैं, वहीं 857 मरीजों की मौत हुई है।

user

नवजीवन डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मेहमान भूमि पूजन में मौजूद रहे। अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं किए गए हैं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला आए करीब नौ महीने बीत गए हैं। इसे लेकर बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद अब 9 माह बीत गए हैं अब मंदिर-मस्जिद का कोई विवाद नहीं बचा है। इकबाल अंसारी आज भूमिपूजन की तैयारियों में लगे हुए हैं। उन्होंने आईएनएस से विशेष बातचीत में कहा कि 9 नवम्बर 2019 से सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद अब मंदिर और मस्जिद का कोई विवाद बचा नहीं है। जिसे जो कहना वो कहता रहे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर का पुणे में निधन हो गया है। 89 साल के शिवाजीराव कोरोना वायरस से संक्रमित थे। पिछले महीने ही वह संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पुणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर 1985-1986 में कुछ समय तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें लातूर के एक बड़े सहकारी नेता के रूप में जाना जाता है। प्रधानमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'श्री शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर जी महाराष्ट्र की राजनीति के एक दिग्गज थे। उन्होंने पूरी लगन से राज्य की सेवा की, खासकर किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए काम किया। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों को मेरी सांत्वना। ऊँ। शांति।' इसके अलावा उनके निधन पर महाराष्ट्र कांग्रेस समेत कई नेताओं ने शोक जताया है। राजास्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक जताया है।

पांच अगस्त की सुबह तक भारत में COVID-19 के कुल मामले 19 लाख के पार हो चुके हैं।देश में पिछले 24 घंटों में 52,509 नए कोरोनावायरस केस सामने आए हैं, वहीं 857 मरीजों की मौत हुई है।इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस के कुल केस 19,08,254 हो चुके हैं।24 घंटों में 857 मरीजों की मौत के बाद देश में इस बीमारी से मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 39,795 हो चुकी है।बता दें कि देश में इस बीमारी से अबतक 12,82,215 लोग ठीक हो चुके हैं।पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 51,706 है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia