कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी, गुलमर्ग, सोनमर्ग और गुरेज की चोटियां बर्फ से ढकीं, देखें वीडियो
गुलमर्ग के प्रसिद्ध अफरवात पीक पर सीजन की पहली बर्फबारी के बाद बर्फ की मोटी चादर जम गई है। पर्यटन स्थल गुलमर्ग में बर्फबारी का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और उन्होंने इसका लुत्फ उठाया।

जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। गुलमर्ग, सोनमर्ग और गुरेज घाटी की ऊंची पहाड़ियां बर्फ से सफेद हो गईं। इस बीच, श्रीनगर समेत अन्य मैदानी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
गुलमर्ग के अफरवात पीक पर बर्फ की मोटी चादर
गुलमर्ग के प्रसिद्ध अफरवात पीक पर सीजन की पहली बर्फबारी के बाद बर्फ की मोटी चादर जम गई है। पर्यटन स्थल गुलमर्ग में बर्फबारी का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और उन्होंने इसका लुत्फ उठाया।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को ही भविष्यवाणी की थी कि जम्मू-कश्मीर में 5 से 7 अक्टूबर के बीच भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। लेकिन अनुमान से पहले ही शुक्रवार को बर्फबारी और बारिश ने दस्तक दे दी।
पर्यटकों और स्थानीय लोगों में उत्साह
गुलमर्ग, सोनमर्ग और गुरेज में बर्फबारी के चलते पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी बर्फबारी को त्योहार जैसा माहौल बताते हुए जश्न मनाया। घाटी में बर्फबारी की शुरुआत को सर्दियों की आहट माना जा रहा है।
मैदानी इलाकों में बारिश
ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी हुई, वहीं श्रीनगर और अन्य मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई। इससे मौसम ठंडा हो गया है और तापमान में गिरावट आई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia