नवजीवन बुलेटिन: LG ने पलटा केजरीवाल का ये फैसला और ISI के लिए काम करने वाले 2 लोग गिरफ्तार

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सीएम केजरीवाल का फैसला बदलते हुए कहा है कि दिल्ली में अब हर किसी का इलाज होगा और मिलिट्री इंटेलिजेंस-राजस्थान पुलिस ने सोमवार को तीन सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को आर्मी इंस्टॉलेशन्स से जुड़ी खुफिया जानकारी ISI को देते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में सिर्फ दिल्लीवासियों के इलाज के केजरीवाल सरकार के फैसले को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पलट दिया है. उपराज्यपाल और DDMA चेयरमैन अनिल बैजल ने अथॉरिटीज को ये निर्देश दिया है कि मरीज दिल्लीवासी है या नहीं इस आधार पर किसी भी मरीज को इलाज के लिए मना नहीं किया जाए. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने फैसले में बताया था कि दिल्ली कैबिनेट ने फैसला लिया है कि राज्य सरकार के अस्पताल अब दिल्ली के लोगों के लिए होंगे. फैसले का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा था कि दिल्ली के 90 फीसदी लोगों ने कहा कि जब तक कोरोना मामले हैं तब तक दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज हो. इसके लिए पांच डॉक्टर की एक कमेटी बनाई गई थी उन्होंने अपनी रिपोर्ट दी है

कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान भी यूपी में पत्रकारों पर सरकारी कहर जारी है। यूपी के फतेहपुर ज़िले में लॉकडाउन के दौरान ग़रीबों के लिए चलाई जाने वाली कम्युनिटी किचन बंद होने की ख़बर ट्विटर पर चलाने वाले पत्रकार् अजय भदौरिया व अन्य के ख़िलाफ़ ज़िला प्रशासन ने मुक़दमा दर्ज कर दिया। इतना ही नहीं बीते दो महीने में सोशल मीडिया पर लिखी सामग्री को आपत्तिजनक मानते हुए यूपी सरकार 16 लोगों को जेल भेज चुकी है। सरकार के इस क़दम से नाराज़ पत्रकारों ने जमकर विरोध किया और फतेहपुर ज़िले से गुज़रने वाली गंगा व यमुना नदियों में उतर कर जल सत्याग्रह किया। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मामले में ट्वीट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने पूछा है कि सरकार सच्चाई से डर क्यों रही है?

मिलिट्री इंटेलिजेंस और राजस्थान पुलिस ने सोमवार को तीन सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को आर्मी इंस्टॉलेशन्स से जुड़ी खुफिया जानकारी ISI को देते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इनमें से दो के बारे में जानकारी सामने आ गई हैं। मिलिट्री इंटेलिजेंस और राजस्थान पुलिस की कार्रवाई को भारत में मौजूद पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क को भेदने में एक अहम सफलता माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दो लोगों में से एक को पाकिस्तान की महिला ISI ऑपरेटिव ने सोशल मीडिया के जरिए हनी ट्रैप में फंसाया था। बताया जा रहा है कि राजस्थान पुलिस ने लखनऊ स्थित मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर सेना की गोला बारूद डिपो में सिविल डिफेंस कर्मचारी विकास कुमार और आर्मी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (MFFR) में सिविल कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारी चिमन लाल को पाकिस्तान कि ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

देश में जारी कोरोना संकट के बीच आज से Unlock1 के तहत पाबंदियों में ढील दी गई है। कई राज्यों ने धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट और मॉल्स तमाम ऐहतियात के साथ खोले हैं। इस बीच मिजोरम ने बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए कंप्लीट लॉकडाउन को दो हफ्ते और आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। मिजोरम सरकार की तरफ से बताया गया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान राज्य की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कंप्लीट लॉकडाउन को 9 जून से दो हफ्ते और बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस बारे में जल्द की निशानिर्देशों की सूची जारी की जाएगी। मिजोरम में फिलहाल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 42 है। राज्य में कोरोना से अब तक एक मरीज ठीक हो चुका है और अभी 41 एक्टिव मामले हैं।अभी तक इस बीमारी से किसी शख्स की जान नहीं गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia