नवजीवन बुलेटिन: दिल्ली हिंसा के बाद पटरी पर लौटी जिंदगी और दिल्ली पुलिस को मिला नया कमिश्नर

रविवार को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के बाद स्थिती सामन्य होती दिख रही है। भजनपुरा इलाके में कई जगहों पर आज दुकानें खुली हैं और गाजियाबाद के अर्थला में पति पत्नी और 2 बच्चों की लाश घर में संदिग्ध हालत में मिली।

user

नवजीवन डेस्क

रविवार को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के बाद स्थिती सामन्य होती दिख रही है। हिंसा के बाद उत्तर पूर्व दिल्ली में हालात सामान्य हो रहे हैं है। भजनपुरा इलाके में कई जगहों पर आज दुकानें खुली हैं। इलाके में दुकानें खुलीं तो खरीदारी करने के लिए पहुंचने लगे। हालांकि हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है। दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा और बढ़ा दी है।

दिल्ली पुलिस को कमिश्नर मिल गया है। नए पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें, मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक कल रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले उन्हें एक महीने का सेवा विस्तार दिया गया था।

शुक्रवार को शेयर बाजार में खलबली देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 658.19 अंकों की भारी गिरावट के साथ 39087.47 पर खुला। खुलते ही यह गिरावट 1163.63 अंकों के करीब पहुंच गई। सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में देखने को मिली। शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ ही शेयर धारकों के 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं।

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला में पति पत्नी और 2 बच्चों की लाश घर में संदिग्ध हालत में मिली है। पति द्वारा अपनी बीवी और बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी कर लेने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके से एक सोसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Feb 2020, 1:33 PM