'सुन लें देश के गुनहगार, वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी', राहुल गांधी ने बताया कैसे किया वोट चोरी का खुलासा
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, वोट चोरी सिर्फ एक चुनावी घोटाला नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र के साथ किया गया बड़ा धोखा है। देश के गुनहगार सुन लें वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बेंगलुरु में ‘वोट अधिकार रैली’ को संबोधित करेंगे। यह रैली वोटर लिस्ट में कथित धांधली के मुद्दे को लेकर आयोजित की जा रही है। रैली से पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, वोट चोरी सिर्फ एक चुनावी घोटाला नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र के साथ किया गया बड़ा धोखा है। देश के गुनहगार सुन लें—वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी।
राहुल गांधी ने वीडियो में उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र चुनाव का जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा जहां हमारे रोड शो में लाखों की भीड़ थी वहां पोलिंग बोथ पर हमें वोट नहीं मिला। ऐसा कैसे हो सकता है, राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी की बात तब और पुख्ता हो गई जह ईसी ने हमें वोटर लिस्ट देने से मना कर दिया। राहुल गांधी ने वीडियो में बतााय कि कैसे उन्होंने टीम बनाकर वोट चोरी की बात को दुनिया के सामने लाया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia