नवजीवन बुलेटिन: मणिपुर में 31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन और स्कूल खोलने को लेकर दिल्‍ली सरकार का बड़ा ऐलान

देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर मणिपुर सरकार ने बड़ा अहम फैसला लिया है। मणिपुर सरकार ने राज्य में पूर्ण लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य में स्कूल खोलने को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

user

नवजीवन डेस्क

देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर मणिपुर सरकार ने बड़ा अहम फैसला लिया है। मणिपुर राज्य में पूर्ण लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मणिपुर के सक्रिय कोविड-19 मामलों में पिछले 1,800 से वृद्धि हुई है। राज्य में 2,300 से अधिक लोग वायरस के संपर्क में आने के बाद ठीक हो चुके हैं। जबकि 13 मौतें भी हुई हैं। वहीं देश की बात करें तो बीते 24 घंटे में लगभग देश में 65,000 मामले सामने आए हैं। कोविड-19 ने शनिवार को 25 लाख का आंकड़ा पार कर लिया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर भाषण में कहा कि सरकार तब तक स्कूलों को नहीं खोलेगी जब तक वह शहर में कोविड-19 की स्थिति ठीक होने के बारे में ‘पूरी तरह से आश्वस्त’ नहीं हो जाती। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर सीएम ने कहा कि 2 महीने पहले दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत ज्यादा बढ़ रहे थे, लेकिन आज स्थिति काफी अच्छी है। हमने प्लाज्मा बैंक, होम आइसोलेशन, टेस्टिंग में बढ़ोतरी, बेड की संख्या में बढ़ोतरी सहित कई कदम उठाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोगों की हरसंभव मदद करें और जहां तक संभव हो लोगों को ऑक्‍सीमीटर डोनेट करें।

केरल में कोरोना वायरस महामारी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। अब संक्रमण जेल में भी फैलने लगा है। केरल की सेंट्रल जेल में शनिवार को तीन अधिकारियों और 50 कैदियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जेल और कोल्लम जिला जेल में बंद कुल 266 कैदी अब तक संक्रमित हो चुके हैं। केरल के डीआईजी, जेल (मुख्यालय) संतोष एस ने यह जानकारी दी है। केरल में कोविड-19 के 1,569 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 41,277 हो गई।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में वकील विकास सिंह लगातार रिया चक्रवर्ती पर सवाल उठाते रहे हैं। अब विकास सिंह ने सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाया है। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए सुशांत के पिता के वकील विकास ने कहा, मैंने सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जो मैंने देखी है वह मृत्यु के समय का उल्लेख नहीं करती है जो एक महत्वपूर्ण विवरण है। क्या उसे मारने के बाद फांसी दी गई थी या उसकी मौत फांसी से हुई थी।' उन्होंने कहा कि ये सभी बातें मौत के समय से स्पष्ट हो सकती हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia