वीडियो: दूसरे चरण के इन वीआईपी उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर, जानिए कौन कहां से है उम्मीदवार

आगामी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए देश के 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए किस लोकसभा क्षेत्र से कौन-कौन से वीआईपी उम्मीदवार होंगे मैदान में, देखिए इस वीडियो में।

user

नवजीवन डेस्क

1. कर्नाटक की टुमकुर सीट से पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा जेडीएस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।

2. कर्नाटक की मंड्या सीट से कर्नाटक सीएम के बेटे निखिल कुमारास्वामी जेडीएस से लड़ रहे हैं चुनाव।

3. जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट से नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला हैं मैदान में।

4. जम्मू कश्मीर की उधमपुर सीट से बीजेपी ने डॉक्टर जितेंद्र सिंह को बनाया है उमीदवार।

5. तमिलनाडु की नीलगिरीस लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएमके पार्टी के ए. राजा की किस्मत दांव पर।

6. तमिलनाडु की तुत्थूकुडी सीट से डीएमके की कनिमोझी हैं उम्मीदवार।

7. शिवगंगा सीट से पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लड़ रहे हैं चुनाव।

8. असम की सिल्चर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुष्मिता देव चुनावी मैदान में हैं।

9. यूपी की मथुरा सीट से फिल्म अभिनेत्री और मौजूदा बीजेपी सांसद हेमा मालिनी एक बार फिर आजमा रही हैं किस्मत।

10. यूपी की फतेहपुर सीकरी सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर हैं उम्मीदवार।

11. बिहार की कटिहार सीट से तारिक अनवर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

12. महाराष्ट्र की सोलापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे एक बार फिर चुनाव मैदान में।

13. महाराष्ट्र की बीड सीट से बीजेपी ने गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे को उतारा है मैदान में।

14. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण इस बार लोकसभा सीट से मैदान में है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia