वीडियो: Keventers स्टोर पहुंचे राहुल गांधी, खुद बनाया मिल्कशेक, सह-संस्थापकों के साथ बैठकर उनकी यात्रा को समझा
राहुल गांधी ने 100 साल पुराने स्टार्ट-अप केवेंटर्स स्टोर का दौरा किया। इस दौरान राहुल गांधी ने खुद कोल्ड कॉफी भी बनाई। राहुल गांधी ने इस दौरान कई चीजों को जानने की कोशिश की।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 100 साल पुराने स्टार्ट-अप केवेंटर्स स्टोर का दौरा किया। इस दौरान राहुल गांधी ने खुद मिल्क शेक और कोल्ड कॉफी भी बनाई। राहुल गांधी ने इस दौरान कई चीजों को जानने की कोशिश की। राहुल गांधी ने स्टोर विजिट करने के बाद कहा कि केवेंटर्स स्टोर पर जाना विरासत और आधुनिक महत्वाकांक्षा के एक आकर्षक मिश्रण में कदम रखने जैसा था। इसके बाद राहुल गांधी केवेंटर्स स्टोर के सह-संस्थापकों के साथ बैठकर उनकी यात्रा को समझा।
राहुल गांधी ने समझा कि कैसे उन्होंने नए व्यंजनों के साथ प्रयोग करते हुए पुराने व्यंजनों को संरक्षित किया है, टियर-2, टियर-3 और टियर-4 शहरों में उनके विस्तार की योजनाओं के बारे में भी चर्चा की, यहां तक की फ्लेवर्ड मिल्क और घी जैसे FMCG उत्पादों में उनका प्रवेश कैसे हुआ इसपर भी चर्चा की। इस बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि केवेंटर्स स्टोर के सह-संस्थापकों से मेरी मुलाकात सिर्फ़ उनकी कहानी के बारे में नहीं थी - यह इस बात की झलक थी कि केवेंटर्स जैसे व्यवसाय किस तरह भारत की उद्यमशीलता की भावना को नया आकार दे रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia