वीडियो: मनमोहन सिंह ने कहा, जुमलों की सरकार है बीजेपी, देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ा

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने चुनाव प्रचार में कहा था कि हम 2 करोड़ रोजगार देंगे, लेकिन हमने अभी तक 2 लाख नौकरियां भी नहीं देखी हैं।

फोटो: @INCIndia
फोटो: @INCIndia
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस महाधिवेशन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है। उन्होंने बीजेपी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब मोदी जी प्रचार कर रहे थे तो उन्होंने बहुत सारे वादे किए, इन वादों को अभी तक पूरा नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने चुनाव प्रचार में कहा था कि हम 2 करोड़ रोजगार प्रदान करेंगे, हमने अभी तक 2 लाख नौकरियां भी नहीं देखी हैं। मौजूदा बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है, नोटबंदी और जीएसटी से कई नौकरियां चली गई।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 6 साल में किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही। इसके लिए देश की विकास दर कम से कम 12 फीसदी होनी चाहिए जो कि अकल्पनीय है। ऐसे में उनकी यह घोषणा भी ‘जुमला टाइप’ वादा है।

जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर उन्होंने कहा कि वहां स्थति खराब होती जा रही है। मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को सही ढंग से नहीं संभाल पाई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia