World Cup 2023: दोस्ती में बदली विराट और नवीन-उल-हक की लड़ाई, फैंस को भी नहीं हुआ यकीन, देखें वीडियो

भारतीय पारी के 26वें ओवर के दौरान दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आए लेकिन इस बार किसी तरह का गुस्सा या किसी तरह की नाराजगी नहीं थी। न विराट इस गेंदबाज के खिलाफ ज्यादा रन बना पाए और ना हीं ये गेंदबाज विराट को आउट कर पाया।

 विराट और नवीन उल हक ने एक-दूसरे के गले लग पुराने गिले शिकवे दूर कर लिए।
विराट और नवीन उल हक ने एक-दूसरे के गले लग पुराने गिले शिकवे दूर कर लिए।
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी दिल्ली में भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को खेले गए विश्व कप के मुकाबले में ऐला नजारा दिखा जिस पर लोगों को यकीन नहीं हुआ। दरअसल दर्शक मैच में इन दोनों टीमों के अलावा दो खिलाड़ियों के बीच भी टक्कर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। उलटे दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के गले लग पुराने गिले शिकवे दूर कर लिए। हम बात कर रहे हैं विराट और नवीन उल हक की। इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मैदान पर तीखी नोकझोंक के कुछ महीनों बाद, कोहली और नवीन ने बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में 2023 विश्व कप मैच के दौरान अपने बीच पैदा हुए मतभेद को खत्म कर दिया।

खेल भावना का दिल छू लेने वाला प्रदर्शन करते हुए, क्रिकेट जगत में अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक और भारत के विराट कोहली के बीच एक अलग नजारा दिखा। बता दें कि आईपीएल 2023 के एक मैच में दोनों के बीच मैदान पर विवाद हो गया था। मैच खत्म होने के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाने के दौरान नवीन ने कोहली का हाथ तक झटक दिया था। ऐसे में भारत-अफगानिस्तान मैच में दोनों के बीच खींचतान की आशंका लग रही थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। विराट जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने नवीन को गले लगा लिया।


हालांकि विराट के फैंस नवीन को लगातार टारगेट कर रहे थे। चाहे मैदान कोई भी हो जब भी यह अफगानिस्तानी खिलाड़ी विराट फैंस के सामने आता तो वो 'कोहली...कोहली' के नारे लगाने शुरू कर देते थे। जब वर्ल्ड कप मैच के दौरान अफगानी गेंदबाज एक बार फिर विराट कोहली के साममे आया तो फैंस के बीच भी हलचल तेज हो गई। विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच टक्कर सबको देखनी थी, लेकिन जो हुआ उसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी।

भारतीय पारी के 26वें ओवर के दौरान दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आए लेकिन इस बार किसी तरह का गुस्सा या किसी तरह की नाराजगी नहीं थी। न विराट इस गेंदबाज के खिलाफ ज्यादा रन बना पाए और ना हीं ये गेंदबाज विराट को आउट कर पाया।


इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया, हंसते-हंसते एक दूसरे से कुछ बात की, फिर गले भी मिले। इससे पहले, विराट ने अपने फैंस की ओर इशारा करते हुए नवीन को ट्रोल करने से मना भी किया था। एक प्रशंसक ने एक्स पर लिखा, "विराट कोहली का खूबसूरत इशारा।" एक अन्य प्रशंसक ने टिप्पणी की, "मैच का सर्वश्रेष्ठ क्षण।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia