मृणाल की बैठक- एपिसोड 61: मोदी सरकार के 100 दिन और पाबंदियों में जकड़ा मीडिया

मृणाल की बैठक के इस अंक में बात करेंगे मोदी सरकार के 100 दिन के बारे में। इन दिनों में सरकार ने राजनीतिक और आर्थिक स्तर पर जो भी कदम उठाए हैं, उससे देश में एक भयावह स्थिति उत्पन्न हुई है। वहीं अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर सरकारी नाकामी के नए-नए आंकड़े सामने आ रहे हैं।

user

नवजीवन डेस्क

मृणाल की बैठक के इस अंक में बात करेंगे मोदी सरकार के 100 दिन के बारे में। इन दिनों में सरकार ने राजनीतिक और आर्थिक स्तर पर जो भी कदम उठाए हैं, उससे देश में एक भयावह स्थिति उत्पन्न हुई है। वहीं मीडिया को या तो दबाव में लेकर या फिर डराकर उसका काम करने से रोका गया है। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर सरकारी नाकामी के नए-नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। कश्मीर को देश का हिस्सा बनाने के नाम पर देश से अलग-थलग कर दिया गया है। इसके अलावा चिकित्सा क्षेत्र में हुई उन दो अद्भुत घटनाओं की चर्चा जिनमें सिर से जुड़े दो बच्चों को अलग किया गया और 74 वर्षीय एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। साथ ही बात पर्यावरण के जीते-जागते संकेतों की जिनके चलते मायानगरी मुंबई एक बार फिर पानी-पानी हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */