मृणाल की बैठक -एपिसोड 23 : शिवसेना-बीजेपी गठबंधनऔर पुलवामा के बाद निशाने पर महिला पत्रकार

एक-दूसरे को फूटी आंख न सुहाने वाली बीजेपी-शिवसेना आखिरकार गठबंधन में बंध गईं। आखिर क्या मजबूरी थी दोनों की। इसके अलावा चर्चा कि पुलवामा हमले के बाद जिस तरह से महिला पत्रकारों के साथ सोशल मीडिया पर घटिया और घिनौना व्यवहारकिया जा रहा, उस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही।

user

नवजीवन डेस्क

मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में हम बात करेंगे कि कैसे एक-दूसरे को फूटी आंख न सुहा रही बीजेपी-शिवसेना आखिरकार लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन में बंध ही गईं। इसके पीछे किसकी मजबूरी थी। इसके अलावा चर्चा इस बात पर करेंगे कि पुलवामा हमले के बाद जिस तरह से महिला पत्रकारों के साथ सोशल मीडिया पर घटिया और घिनौना व्यवहार किया जा रहा, उस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही। साथ ही पर्यावरण से जुड़ी बात कि आखिर कहां चली गईं राजधानी दिल्ली से सटे इलाके से अरावली की 31 पहाड़ियां?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */