मृणाल की बैठक- एपिसोड 66: त्यौहारी सीजन में मंदी की मार और भारत में शिक्षा का गिरता स्तर

मृणाल की बैठक के इस अंक में आज बात करेंगे त्यौहारी सीजन में बाजारों के खस्ता हाल की। रामलीला और दुर्गा पूजा जैसे आयोजन भी आर्थिक मंदी के असर से अछूते नहीं है। दिल्ली की सबसे बड़ी ‘लव कुश’ रामलीला कमिटी ने इस बार अपने बजट में 10 प्रतिशत की कटौती की है।

user

नवजीवन डेस्क

मृणाल की बैठक के इस अंक में आज बात करेंगे आंकड़ों की। किसी भी इलाके या क्षेत्र में स्थिति के अनुसार नीतियां बनाने के लिए आंकड़े बेहद जरूरी होते हैं। त्यौहार के सीजन में बाजारों की हालत तो खराब है ही, बल्कि रामलीला और दुर्गा पूजा आयोजकों ने भी अपने बजट में भारी कटौती की है और इसका कारण है मंदी की वजह से आयोजन के लिए मिलने वाले चंदे में 30 फीसदी की गिरावट। देश में शिक्षा का स्तर लगातार घटता जा रहा है। दुनिया के 300 सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों में भारतीय यूनिवर्सिटीज का नाम नहीं है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia