मृणाल की बैठक- एपिसोड 12: हनुमान जी का जाति-धर्म और नसीरुद्दीन शाह की ट्रॉलिंग

मृणाल की बैठक का एपिसोड-12: इस वीडियो ब्लॉग में हनुमान जी की जाति और धर्म को लेकर चर्चा की गई है। पहले उन्हें दलित बताया गया, फिर आदिवासी कहा। हद तो यह है कि हनुमान जी को मुसलमान भी बताया गया और अगले ही दिन उनकी जाति जाट बता दी गई। इसके अलावा अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की चिंता पर भी चर्चा की गई है।

user

नवजीवन डेस्क

इन दिनों नेताओं में हनुमान जी की जाति और धर्म बताने की होड़ लगी हुई है। कोई हनुमान जी को दलित कह रहा है, कोई आदिवासी और कोई मुसलमान कह रहा है। कई नेता तो हनुमान जी को जाट और चीन का निवासी बताने लगे हैं।

वही दूसरी ओर हिंदी फिल्मों के अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की चिंता की। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में उन्हें डर लगता है कि अगर उनके बच्चों से उनका धर्म पूछा गया तो क्या होगा? उनके इस बयान पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लेकिन उनका बयान चिंतनीय है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia